पलामू में टीपीसी उग्रवादी ने हाईवा में लगाई आग,चालक की पिटाई
पलामू : छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव में टीपीसी उग्रवादियों ने देर रात एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात 12 बजे के मुनकेरी गांव के रास्ते से टीपीसी उग्रवादी गुजर रहे थे कि इसी दौरान छतरपुर की ओर आ रही हाईवा को रोक कर गाड़ी और लाइट बन्द करने के लिए कहा जिसपर गाड़ी चालक उनकी बात न मान उग्रवादियों से उलझ गया.जिसपर उग्रवादियों ने चालक की पिटाई करते हुए हाईवा में आग लगा दी.बताया जा रहा है हाईवा बिक्रमगंज के सुनील सिंह का है।
पलामू जिले में टीपीसी के उग्रवादी लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं:-
पलामू जिले में टीपीसी के उग्रवादी लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.गुरुवार की रात लेस्लीगंज थाना के समीप हाइवा जलाने और फायरिंग करने की वारदात इस महीने की चौथी घटना है.बता दे कि 27 दिसंबर को टीपीसी संगठन के उग्रवादियों ने गुरुवार रात लेस्लीगंज के पथरही गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाइवा में आग लगा दिया था.इससे हाइवा पूरी तरह जल गया था.घटना के बाद उग्रवादियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए 15-20 राउंड फायरिंग भी की गई थी.इससे पहले छतरपुर थाना क्षेत्र में गत 16 एवं 20 दिसम्बर को दो हिंसक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. तीसरी घटना करने के बाद टीपीसी के संजीत ने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए अब से निर्माण कार्य शुरू होने से पहले संगठन से परमिशन लेने की हिदायत दी है. कहा गया कि लेस्लीगंज की घटना मात्र झांकी है. अगर दोबारा काम चालू हुआ तो मुंशी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, जिसकी जिम्मेवारी संगठन की नहीं होगी.