Jharkhand:गुमला के कोडरा गाँव के पास 200 से ज्यादा पशु और दो तस्कर को ग्रामीणों की सहायता पकड़ा गया है,अन्य पशु तस्कर फरार

गुमला।जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के लिए ले जा रहे 200 से ज्यादा पशु को कोडरा गांव में पुलिस की सहायता से ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पकड़ा है।सभी पशुओं को तस्करी के लिए ले जा रहा था।दो मवेशी तस्कर भी पकड़ाया है।

बताया जा रहा है अहले सुबह तस्कर मवेशी पार करा रहा था।उसके पीछे गाड़ी से भी कई तस्कर आगे पीछे जा रहा था।इसी बीच ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पशु जाते देखकर पुलिस और बजरंग दल के लोगों को सूचना दिया।उसके बाद पशुओं को कोडरा गांव के पास रोका गया।ग्रामीणों के आते देखकर पशु तस्कर गाड़ी से फरार हो गया दो तस्कर पकड़ा गया है।मौके पर पुलिस और भारी संख्या में लोग जुटे हैं।पशुओं को रखने की व्यवस्था की जा रही है।वहीं पकड़े गए पशु तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीं बताया जा रहा भारी संख्या ले जा रहे पशुओं को बाहर ले जाया जा रहा था।आगे कहीं बड़ी गाड़ियों में भरकर ले जाता।इससे पहले ग्रामीणों की नजर पड़ गई।

error: Content is protected !!