Jharkhand:धनबाद के कालूबथान ओपी अंतर्गत पावर ग्रिड में भीषण डकैती,हथियार बंद अपराधियों ने करीब 40 लाख के सामान और कर्मचारियों के पास से नगद,मोबाइल लूट लिया
धनबाद।जिले में निर्माणाधीन कलियासोल पावर ग्रिड में भीषण डकैती, करीब 40 लाख की लूट हुई है। यह घटना कालूबथान ओपी क्षेत्र के पाथारकुआं में बिजली विभाग के निर्माणाधीन पावर ग्रिड साइट में हुई है।जहां शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने दो अभियंता, दो सिक्योरिटी गार्ड और एक रसोइया को बंधक बनाया।बंधक बनाकर करीब 40 लाख का कॉपर तार, इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर उपकरण लूट कर फरार हो गए।शनिवार को सुबह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधी पावर ग्रिड साइट में घुसे। अपराधियों ने हथियार के बल पर अभियंता और सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाया।सभी को एक कमरे में बंद कर और लूट की घटना को अंजाम दिया।अपराधियों पावर ग्रिड के अंदर ट्रांसफार्मर को गिरा कर उसके अंदर से सारा कॉपर तार और कॉपर से जुड़े अन्य सामान निकाल लिया। वही स्टोर रूम में रखे इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर का सामान लूट लिया. इतना ही नहीं अपराधियों ने बंधक बनाए गए अभियंता व अन्य लोगों के पास से करीब 16000 रुपए नगद व मोबाइल छीन लिया।वहीं अपराधी शनिवार की सुबह 4 बजे तक लूट के अंजाम को देते रहे।अपराधी पावर ग्रिड साइट से सीढ़ी लेकर पीछे के रास्ते से लूट के समान बाहर फेंक कर भाग गए। अपराधियों के जाने के बाद बंधक बनाए गए अभियंता और सिक्योरिटी गार्ड ने अपने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दिया. इसके बाद कालूबथान ओपी पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।