Jharkhand:सीमित परीक्षा से दरोगा बने 389 पुलिसकर्मियों का ट्रेनिंग पूरा,नहीं होगा पासिंग आउट परेड
राँची।झारखण्ड में सीमित परीक्षा से दरोगा बने 389 पुलिसकर्मियों का ट्रेनिंग पूरा हो गया है। इसको लेकर एडीजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी करते हुए कहा है, कि झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा से नियुक्त दरोगा के द्वारा आरक्षी संवर्ग में बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान ही पासिंग आउट परेड में सम्मिलित होने के कारण इन्हें दोबारा पासिंग आउट परेड कराया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है।
जिला,इकाई में भेजने का आदेश
एडीजी की ट्रेनिंग के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, कि सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा से नियुक्त और द्वितीय सेमेस्टर का बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके दरोगा को पैतृक जिला इकाई में वापस करने का आदेश दिया जाता है। झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग को निर्देश दिया जाता है, कि अपने संस्थान में द्वितीय सेमेस्टर का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुके सभी दरोगा को अपने अपने पैतृक जिला, इकाई में अविलंब वापस करना सुनिश्चित किया जाए।