#Jharkhand:चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में पिस्टल से खूद को गोली मार कर युवक ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है..

चतरा।पिस्टल से खूद को गोली मार कर युवक ने की आत्महत्या कर लिया।घटना जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के उरैली पंचायत के खुटेहरा गांव में हुई है. पिंटू कुमार नाम के युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद किया है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से पांच दिन पहले निकला हुआ था. बताया जा रहा की उसका किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग को लेकर घर में हमेशा पत्नी से विवाद होता रहता था।इसी वजह से आशंका जताई जा रही है की तनाव के कारण युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

इस मामले में हंटरगंज थाना प्रभारी ने बताया की युवक का शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला लग रहा है. युवक शादी शुदा था किस वजह से उसने आत्महत्या किया अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!