#JHARKHAND:घुसखोर अंचल निरीक्षक(सीआई) को घुस लेते रंगेहाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया,पूछताछ की जा रही है।
गिरिडीह।झारखण्ड में एसीबी द्वारा की जा रही कार्यवाही के वाबजूद घुसखोर कर्मचारी सब घुस लेने नहीं डर रहा है।आज फिर एक घुखखोर सीआई जमीन की रिपोर्ट दुरुस्त करने के नाम पर एक महिला से रिश्वत ले रहा था जिसे एसीबी धनबाद की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा।घुस लेते धनवार अंचल का अंचल निरीक्षक ( सीआई) गिरफ्तार हो गया है।यह कार्यवाई बगोदर की एक महिला की शिकायत पर हुई है।गिरफ्तार सीआई का नाम रामजी प्रसाद गुप्ता है।रामजी की गिरफ्तारी धनवार से ही मंगलवार की सुबह की गयी है
बताया गया कि बगोदर की रेखा देवी ने धनवार में जमीन ली है।इस जमीन का रिपोर्ट लिखने के लिए अंचल निरीक्षक ने रेखा से रिश्वत की मांग की थी।रेखा ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की थी इसके बाद डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार व नुनुदेव राय दलबल के साथ धनवार पहुंचे।मंगलवार की सुबह टीम धनवार पहुंची यहां सीआई ने जैसे ही आवेदिका से रिश्वत लिया तो एसीबी ने सीआई को दबोच लिया।सीआई को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम धनबाद ले गई जहां पूछताछ जारी है।