Jharkhand:चाईबासा में पुआल के कुम्बा में लगी आग,दो बच्चे जिंदा जले

चाईबासा।चाईबासा के झींकपानी थाना क्षेत्र के असुरा गांव में दो बच्चे की जलने से मौत की खबर है।बच्चे पुआल में खेल रहे थे,तभी अचानक पुआल में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। जिससे दो बच्चों की झुलस कर मौत को गई।बताया जा रहा है कि डीजे बजने के कारण बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी।जब तक लोगों को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चे पूरी तरह से जल चुके थे। किसी तरह दोनों बच्चों को निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।घटना की खबर फैलते ही, पूरे इलाके में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

error: Content is protected !!