Jharkhand:दुमका बस स्टैंड परिसर से मिला लावारिस सूटकेस के मालिक की हुई पहचान,पुलिस लाइन में पदस्थापित एसआई का था सूटकेस

दुमका।शहर के बस पड़ाव में शनिवार के दिन बस पड़ाव परिसर से मिले लावारिस सूटकेस के मालिक की पहचान हो गयी। सूटकेस दुमका पुलिस लाइन में पदस्थापित एसआइ मदन सिंह की थी, जो रिक्शा वाले की लापरवाही की वजह से बस स्टैंड में छूट गयी थी। ज्ञात हो कि दुमका नगर थाना की पुलिस ने शनिवार के दिन बस पड़ाव से लावारिस अवस्था में एक सूटकेस बरामद किया था। शनिवार दिन भर लावारिश अवस्था मे मिले सूटकेस को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म था।लेकिन रविवार की सुबह लावारिस सूटकेस बरामदगी के मामले का पटाक्षेप हो गया।

दुमका पुलिस लाइन में पदस्थापित एसआई मदन प्रसाद सिंह ने सूटकेस पर अपना दावा जताया। पुलिस के समक्ष एसआइ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका तबादला काठीकुंड थाना से पुलिस लाइन कर दिया गया। शनिवार को वे सभी सामान लेकर बस से दुमका पहुचे थे। बस से उतरते ही मोबाइल पर एक परिचित के एक्सीडेंट की सूचना मिली। बात करते करते उसने रिक्शावाले को सभी सामान लोड कर पुलिस लाइन चलने को कहा। रिक्शावाला द्वारा सूटकेस को छोड़ दिया गया। रविवार सुबह जब सूटकेस खोजने लगे तब पता चला कि नहीं है। किसी ने बताया कि एक सूटकेस लावारिश अवस्था मे नगर थाना द्वारा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी के सामने सूटकेस की जांच की गई तो उसमें वर्दी के साथ अन्य कपड़ा और फ़ाइल मिला। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसआइ को सूटकेस सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!