Jharkhand:तेज रफ्तार का कहर, लातेहार में स्कॉर्पियो और ऑल्टो के बीच आमने-सामने की टक्कर,एक की मौत,आधा दर्जन घायल.

लातेहार।जिले के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के पास आज शनिवार सुबह एक स्कॉर्पियो और ऑल्टो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो सवार 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो सवार 6 लोग जख्मी हो गए। स्कॉर्पियो सवार बारात से वापस घर की ओर लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।मृतक की पहचान कांडी, गढ़वा निवासी उपेंद्र दुबे के रूप में की गई। वे ऑल्टो कार से डाल्टनगंज से राँची की ओर जा रहे थे। जबकि बारातियों से भरी स्कॉर्पियो राँची की ओर से आ रही थी। दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार तेज थी।

बताया जा रहा है कि करमाही मोड़ के पास जैसे ही दोनों गाड़ियां पहुंची, तीखा मोड़ होने की वजह से दोनों कार चालकों ने नियंत्रण खो दिया जिससे उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। इधर, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया था और घायलों को अस्पताल भेजा।वहीं मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!