झारखण्ड हाइकोर्ट ने पूछा कैसे जमा हुए 10 हजार लोग,कितनी राउंड चली गोलियां,कितनी जाने गयीं,जवाब दें सरकार,24 जून को होगी अगली सुनवाई

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में 10 जून को हुई हिंसा मामले में दायर जनहित याचिका की शुक्रवार को झारखण्ड हाई कोर्ट में सुनवाई हुईl चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने सरकार से पूछा कि दस हजार लोग एक साथ कैसे जमा हो गए।इसके अलावे बेंच ने यह भी पूछा की घटना में कितने लोग घायल हुए और कितनी लोगों की मौत हुई हैl साथ ही कितनी गोलियां चलीl

दरअसल इस मामले में जनहित याचिका पंकज यादव के द्वारा दायर की गयी थीl प्रार्थी के अधिवक्ता राजीव कुमार ने अदालत से जल्द सुनवाई का आग्रह किया थाl मामले की अगली सुनवाई अब 24 जून को होगीl

बता दें कि 10 जून को राजधानी के एकरा मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड पर काफी हंगामा मचायाl प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस से भी झड़प हुई जिसमें एक थानेदार गंभीर रूप से घायल भी हुआl जबकि हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों को कण्ट्रोल करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी।घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।दो दर्जन से ज्यादा चार पहिया और दोपहिया वाहन तोड़े गए।

error: Content is protected !!