Jharkhand:पहले पत्नी को काट डाला,फिर खुद कर लिया आत्महत्या,छानबीन में जुटी है पुलिस

धनबाद।जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के पूरनाडीह गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को काट डाला और फिर खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।बताया जा रहा है कि पूरनाडीह गांव के रहने वाले भगवान साव ने सबसे पहले टांगी से मारकर अपनी पत्नी माला देवी की हत्या कर दी,जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली।घटना गुरुवार की देर रात का मामला होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह परिवार के लोंगो को मामले की जानकारी होने के बाद घटना की सूचना टुंडी थाने की पुलिस को दी गई।आनन।फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में ले लिया।इधर मृतक़ भगवान साव के बेटे ने बताया कि पूर्व में भी दोनों में लड़ाई-झगड़ा होते रहता था और हमेशा वह मारने और मरने की बात किया करता था।भगवान साव किसी प्रकार का नशा भी नहीं करता था।किस कारण इस प्रकार की बड़ी घटना को उसने अंजाम दिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराके दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया है।वहीं पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!