Jharkhand:स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्री घायल,इलाज़ के दौरान पुत्री की मौत,पिता इलाजरत है
धनबाद।जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत एनएच 2 (जीटी रोड) पर फूफुआडीह के समीप मंगलवार को एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बबलू गोप और उसकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई थी।बुधवार की सुबह बेटी की मौत अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोड़ामुर्गा गांव का बबलू गोप अपने पिता बहादुर गोप को मोटरसाइकिल से रतनपुर पहुंचाने के लिए गया हुआ था।साथ में उसकी सात वर्षीय मासूम बेटी भी मोटरसाइकिल में सवार थी।पिता को रतनपुर में उतार कर बबलूगोप अपनी बेटी को लेकर घर लौटने लगा रास्ते में नंगड़ा घुटू आदिवासी टोला में उसने शराब का सेवन किया।इसके बाद वह अपनी बेटी को मोटरसाइकिल के पीछे बैठा कर गांव जाने लगा।
इसी क्रम में तेज रफ्तार से एनएच 2 क्रॉस कर रहा था।उसी दौरान निरसा से धनबाद की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर टकरा जाने से मोटरसाइकिल में सवार पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्कॉर्पियो में सवार महिलाओं ने उतरकर दोनों को अपनी गाड़ी में चढ़ाकर अशर्फी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पुत्री की मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से घायल पिता इलाजरत है। पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।बेटी की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में भारी रोष का माहौल है। बताया जाता है कि घायल बबलू गोप हमेशा नशे में धूत रहता है।उसका ससुराल चालधोआ गांव है जहां पत्नी ने परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन किया है। पत्नी से जबरन बबलू गोप बेटी को ले आया और सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।इधर बबलू गोप का इलाज चल रहा है।स्थिति गम्भीर बनी हुई है।