Jharkhand:पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पत्नी सागरिका संग पहुँचे रजरप्पा,छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा-अर्चना

रामगढ़।राज्य के प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर पहुँचे।पूर्व क्रिकेटर व तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी अभिनेत्री पत्नी सागरिका घाटगे के साथ मंगलवार को बगैर सूचना के ही अचानक सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। जहीर खान ने अपनी पत्नी के साथ मुख्य मंदिर में प्रवेश कर करीब 15 मिनट तक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना की। उन्हें स्थानीय पुजारी पोपेश पंडा (पप्पू बाबा) ने पूजा-अर्चना कराया।

जाहिर खान के मंदिर में आने की सूचना के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। दोनों ने पूजा-अर्चना के बाद वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाया। स्थानीय पुजारियों ने बताया कि जहीर खान और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राँची आए हुए थे और इसी क्रम में वो माता के दरबार में पहुंचे।पति पत्नी के मंदिर पहुँचने की खबर जैसे ही लोगों को लगी भीड़ जुटने लगा।लेकिन तब तक दोनों पूजा करके वहां से निकल चुके थे।

error: Content is protected !!