Jharkhand:कोयला तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव,पाँच नामजद समेत 35 अज्ञात पर मामला दर्ज..

बोकारो।बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुआटांड़ में बुधवार की रात कोयला तस्करों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। पुलिस पर कोयला तस्करों व उनके साथियों ने खूब पथराव किया। इसके बाद वे कोयला लदे दोनों ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। पुलिस पांच नामजद समेत 35 अज्ञात पर एफआइआर करने की प्रक्रिया में देर रात लगी थी।इस मामले में महुआटांड़ थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया सिमराबेड़ा स्थित हथुवागढ़ा जंगल में ट्रैक्टर से अवैध कोयले की तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पाते ही पुलिस टीम लेकर हथुवागढ़ा जंगल पहुंच गए। वहां देखा कि कोयला लदा एक नीला व दूसरा लाल रंग का ट्रैक्टर तस्कर ले जा रहे हैं। जब पुलिस टीम ट्रैक्टर को रोकने लगी तभी वहां तस्करों व उनके साथियों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिस टीम को बचाव में पीछे हटकर छिपना पड़ा। काफी देर तक पथराव होता रहा। इसी बीच तस्कर मौका देखकर ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। इस मामले में गुलाम अंसारी, शहंशाह अख्तर, सुरेश मांझी, बृज मांझी, दोनों ट्रैक्टर के मालिक-चालक के अलावा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!