Jharkhand:सैलून दुकान बंद कर घर लौट रहा था,रात में घर नहीं पहुँचा,सुबह शव बरामद,धारदार हथियार से किया गया वार

गिरिडीह।सोमवार की रात से गायब युवक की मंगलवार सुबह उसरी नदी हरिलवाटांड में लाश मिली है।लाश पर धारदार हथियार से वार किया गया है। पत्थर से कुचलने के भी निशान मिले है। ये घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोटीलेदा पंचायत में घटी है।मरने वाले का नाम शंकर ठाकुर है। वो पतारी का रहने वाला था। परिजनों ने युवक के गायब होने की खबर रात में ही पुलिस को दे दी थी।फिलहाल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर की गिरिडीह स्थित पटेल नगर में सैलून की दुकान है। वो रात में दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था। तभी बीच रास्ते से वो गायब हो गया। पुलिस ने रात में ही मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो उसका लोकेशन मोटीलेदा पंचायत की ओर दिखा रहा था। सुबह उसकी लाश बरामद की गई।शंकर ने दो शादी की थी। पहली पत्नी 15 साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। करीब डेढ़ साल पहले शंकर ने दूसरी शादी की। इससे शंकर का दो माह का एक बेटा है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

error: Content is protected !!