Jharkhand:कार सवार बाल बाल बचा,अग्निशमन गाड़ी पहुँचने से पहले कार पूरी तरह जल गई।

हजारीबाग।आरा से राँची आ रही एक कार में शार्ट सर्किट से एनएच 33 पर आग लग गई। इससे कार जलकर राख हो गई। हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मासी पीढ़ी में घटी इस घटना में कार पर सवार परिवार बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर समय रहते वाहन चालक कार रोक कर बाहर नहीं आता तो इसमें सवार लोग जिंदा जल जाते। पुलिस के अनुसार बिहार के आरा निवासी अविनाश कुमार सिंह अपने परिवार के साथ राँची आ रहे थे। इसी बीच कार से अचानक धुआं निकलने लगा। इधर, सूचना पाकर अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।घटना सोमवार की बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!