Jharkhand:बरही में खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत, पति-बच्चे घायल.

हज़ारीबाग़।नवादा से राँची आ रहे थे,करसो में एनएच-33 पर हुई सड़क दुर्घटना।नवादा से राँची जाने के क्रम में एक इंडिका कार ने बरही के करसो स्थित एनएच-33 पर सामने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार सवार तृप्ति बरियर(45) राँची निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं उनकी पुत्री प्राप्ति कुमारी(16) व पुत्र हर्ष कुमार (19) व पति संजय कुमार पिता तारा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। स्थानीय लोगों और बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव वहां पहुंचे।वे अपने सहयोगी की मदद से सभी घायल को अनुमंडलीय अस्पताल बरही में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तृप्ति बरियर को मृत घोषित कर दिया व अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया गया।

error: Content is protected !!