Jharkhand:जाली नोट छापने और खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,3.21 लाख जाली नोट के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया,प्रिंटर समेत अन्य सामान बरामद..

सिमडेगा।सिमडेगा पुलिस को मिली एक बार बड़ी सफलता मिली है।सिमडेगा पुलिस ने नवीन अंतरराज्यीय जाली नोटों की छपाई एवं हेराफेरी करने वाले शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश किया।सोमवार को जानकारी देते हुए जिले के एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी बीच बोलबा थाना प्रभारी ने एक मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति को आते देखा जिसे रोकने पर वह भागने लगा बाद में उसे पकड़ा गया।जिसके पास से ₹6700 तथा बैग से ₹302900 की भारतीय करेंसी नकली जाली नोट बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रदीप माझी बताया। बारीकी से पूछताछ करने के बाद उसके एक साथ ही पंकज बड़ाईक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया साथ ही उनके निशानदेही पर छत्तीसगढ़ से लोक सिंह तथा अमित यादव नामक दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि कुल नोटों की गिनती करने के बाद 3,21,900 रुपये की जाली नोट बरामद हुए।साथ ही जाली नोट छापने में उपयोग किए गए प्रिंटर, लैपटॉप ,मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए।गिरफ़्तार अपराधियों से पूछताछ में बड़ी जानकारी मिली है।राज्य में कहाँ कहाँ जाली नोट खपाने का काम और कौन कौन इसमे शामिल है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये सामान बरामद हुई है

रिपोर्ट :विकास साहू

error: Content is protected !!