Jharkhand:प्रेमिका को छोड़कर भाग रहे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा,प्रेमिका से शादी करने तैयार होने पर छोड़ा

धनबाद।बीच सड़क पर प्रेमी प्रेमिका को छोड़ भागना चाहा लेकिन भाग ना सका।वहीं प्रेमिका को छोड़कर भाग रहे प्रेमी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।बताया जा रहा है की बिहार के जमुई मर्लई गांव निवासी साबिर अंसारी एवं बोकारो सेक्टर 6 की धोबी मोहल्ला निवासी हसीना परवीन (बदला नाम) के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी बोकारो पहुंचा था। सुबह बोकारो में निकाह की रजामंदी भी हुई। प्रेमी के परिजनों ने दोनों को जमुई में निकाह की बात कही।प्रेमी, प्रेमिका, एवं उसकी माँ दो पहिया वाहन से निकले थे। इस बीच टुंडी महाराजगंज स्थित एक होटल में प्रेमी खाना खाने के बाद प्रेमिका एवं उसकी मां को छोड़कर भागने लगा। प्रेमिका के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने प्रेमी को खदेड़कर पकड़ा एवं कब्जे में लेकर टुंडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस उक्त स्थान पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। टुंडी पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को धनबाद महिला थाना के हवाले कर दिया। महिला थाने में काउंसलिंग के बाद प्रेमी फिर से शादी के लिए तैयार हुआ। इसके बाद तीनों को जाने दिया।

error: Content is protected !!