Jharkhand:पलामू में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,इधर जमशेदपुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या।

राँची।झारखण्ड के जमशेदपुर और पलामू में गुरुवार को पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है।जमशेदपुर में जहां सोनारी थाना क्षेत्र बुधराम मोहल्ला में रहने वाले युवक टिंकू पटेल ने बुधवार की रात फांसी लगा आत्महत्या कर ली। वहीं पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक विधायक सिंह नाम के युवक का शव गुरुवार को पेड़ से लटकता हुआ शव मिला।दोनों मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जमशेदपुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या:

सोनारी थाना क्षेत्र बुधराम मोहल्ला में रहने वाले युवक टिंकू पटेल ने बुधवार की रात फांसी लगा आत्महत्या कर ली. घर से 200 मीटर दूर स्थित एक पेड़ में वह गमछे के सहारे फंदे पर झूल गया. गुरुवार की सुबह बस्ती के लोगों ने उसे पेड़ से लटकता पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया. टिंकू पटेल एक गैस एजेंसी में काम करता था. साथ ही में वह एक नाटक कंपनी में भी कलाकार का काम करता था. जानकारी के अनुसार
मृतक के साथी कलाकारों द्वारा आर्थिक तंगी के कारण टिंकू द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही है, जबकि मृतक के परिजनों का भी कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण पुत्र ने आत्महत्या की है

पलामू में पेड़ से लटका मिला युवक का शव हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस:

पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र में विधायक सिंह नाम के युवक का शव गुरुवार को पेड़ से लटकता हुआ मिला.मामला हत्या का है या आत्महत्या, पुलिस इसकी पड़ताल में हुट गई है. युवक ऑटो ड्राइवर था।उसकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और वो रात में ऑटो लेकर निकला तो फिर वापस नहीं आया। सुबह उसका शव बरामद किया गया।

error: Content is protected !!