Jharkhand:सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा,एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल..

हजारीबाग।बरही थाना अंतर्गत कोनरा नहर पुल के पास मंगलवार को सवारियों से भरा एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में आटो में सवार एक की यात्री की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। यह हादसा ओल्ड जीटी रोड पर हुआ। जब ऑटो संख्या (जेएच 02एयू 4842) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बरकट्ठा कोनहरा खुर्द निवासी शरीफ मियां के 35 वर्षीय पुत्र मंजूर आलम की मौत हो गई।वहीं चालक कोनहरा खुर्द निवासी वासिफ मियां का 50 वर्षीय पुत्र मो. आशीब सहित ऑटो में सवार बरकट्ठा घंघरी ग्राम निवासी विजल भुइंया का 30 वर्षीय पुत्र संजय भुइंया, आनंदी भुइंया का 60 वर्षीय पुत्र कौशल भुइंया, केदार प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रसाद केशरी, अरखु सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुरेश सिंह,बरही खोड़ाहर ग्राम निवासी मुकेश यादव का 22 वर्षीय पत्नी किरण देवी व दुलमाहा ग्राम निवासी ईश्वर राम का 35 वर्षीय शत्रुघ्न राम घायल हो गया।

घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बरकट्ठा थाना अंतर्गत कोनहरा खुर्द निवासी मंजूर आलम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आटो बरकट्ठा से पैसेंजर लेकर बरही आने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा।

error: Content is protected !!