Corona Big Breaking:झारखण्ड में कोरोना ने दूसरे दिन भी शतक लगाया है,आज रात 9 बजे तक रिकार्ड 147 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है..

राँची।झरखण्ड में कोरोना का कहर बरपा है।दो दिनों से 100 के पार कोरोना पॉजिटिव मिला है।आज रात 9 बजे तक झारखण्ड में रिकार्ड तोड़ कोरोना निकला है।जिसमें चतरा-17,देवघर-5,धनबाद-19,जमशेपदुर-1,गिरीडीह-1,गुमला-15,हजारीबाग-3,गढवा-5,जामताड़ा-9,खूँटी-3,लातेहार-6,लोहरदगा-3,पाकुड़-12,रामगढ़-2 और सिमडेगा-46 है।कुल 147
राज्य में आंकड़ा 1290
बता दें कि पाकुड़ उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में 12 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है. संक्रमित सभी व्यक्तियों का ट्रेवल हिस्ट्री है. सभी व्यक्तियों को पहले से ही क्वारंटाइन में रखा गया था. कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त सभी व्यक्ति को क्वारन्टीन सेंटर से कोविड–19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती किया जा रहा है

बता दें झारखण्ड में रविवार 7 जून को कोरोना ने शतक लगा दिया था अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा रिकार्ड कोरोना पॉजिटिव का बाहर निकला है।एक साथ 113कोरोना पॉजिटिव मिला है। 07 मई रविवार को राज्य में 17 जिले में सिमडेगा 13,लोहरदगा 11,जामताड़ा 17,धनबाद 24,गिरीडीह 11
जमशेदपुर 8,रामगढ़ 6,गुमला 4,हजारीबाग 4,लातेहार 3
गढवा 3,कोडरमा 2,राँची 2,बोकारो 1,खूँटी 1
चाईबासा 2,सरायकेला 1 राज्य में कुल 1143 हुआ था।