Jharkhand:गिरफ्तार नक्सली सदस्य के निशानदेही पर 5 kg के 21आईईडी बम बरामद,सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था
चाईबासा।भाकपा माओवादी का हार्डकोर और इनामी नक़्लसी अनमोल दस्ते का गिरफ्तार सक्रिय सदस्य जयमन अरकी ने खुलासा किया है।उसने पुलिस पुछताछ में अपने स्वीकारात्मक बयान मे बताया कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत वनग्राम केदाबूरु के पास जंगली कच्चा रास्ता में भाकपा (माओ0) नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने हेतु आईईडी बम लगाया गया है।
जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री उमेश कुमार साह,अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा एवं सी0आर0पी0एफ0 60 बटा0, झारखण्ड जगुआर(एस0टी0एफ) एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया ।
नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5-5 केजी का 21 आईडी बम सिरिज में लगाया हुआ बरामद किया गया।उक्त सभी आईईडी भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस वालों के आने जाने वाले रास्तों में लगाया गया था ताकि पुलिस बल जब उस रास्ते से गुजरे तो उनको उस दौरान क्षति पहुंचाया जा सके।
झारखण्ड जगुआर के बी0डी0डी0एस0 की मदद से सभी आ0ई0डी0 बम को यथा स्थान विधिवत विनष्ट कर दिया गया है और अग्रतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।इस संबंध में सुसंगत धाराओं के अधीन गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।