Jharkhand:जेपीएससी में एक और विवाद अब सामने आया,49 अभ्यर्थी को पास किया था,अब उन्हें असफल घोषित कर दिया है
राँची।झारखण्ड में जेपीएससी में एक और विवाद अब सामने आया है।सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पहले 49 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया था। अब उन्हें असफल घोषित कर दिया गया। झारखण्ड लोक सेवा आयोग के अनुसार,परीक्षा में शामिल 57 अभ्यर्थियों की ओएमआर आयोग को नहीं मिली थी। हालांकि इनकी परीक्षा में उपस्थिति बनी हुई थी। परीक्षा के परिणाम जारी करने में देर न हो इसके लिए इन अभ्यर्थियों में 49 अभ्यर्थियों को कट ऑफ मार्क्स के बराबर अंक देकर औपबंधिक रूप से उत्तीर्ण किया गया था, क्योंकि इसमें अभ्यर्थियों की कोई गलती नहीं थी। शेष आठ को अन्य कारणों से उत्तीर्ण घोषित नहीं किया गया। साथ ही इस मामले की जांच कराई गई। इधर आयोग के इस फैसले के बाद विवाद और बढ़ने की संभावना है।पहले पास इसे बाद फेल घोषित किए जाने वाले अभ्यर्थी अब कोर्ट का सहारा ले सकते है।साहेबगंज व लोहरदगा के एक एक केंद्रों में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में सीरियल क्रमांक से अभ्यर्थियों के पास होने के मामले में पहले से ही विवाद चल रहा है।आयोग इस मामले की जांच करा रहा है।