Jharkhand:बरातियों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटा,दूल्हे की बहन और भांजे की मौत,एक दर्जन लोग घायल
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के कारीमाटी सीमाना स्थित जूठहा टांड़ जंगल में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दूल्हे की बहन और भांजे की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 11 लोग जख्मी हो गए।बताया जा रहा है कि हादसा अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से हुआ। सभी बारात जा रहे थे और इसी दौरान यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप का ड्राइवर नशे में था। इस कारण यह घटना हुई। हादसे के बाद ड्राइवर जंगल की ओर भाग गया।मृतकों में इचाक के दांगी गांव निवासी मोतीराम भुईयां की पत्नी सीता देवी (31) और उसका बेटा लक्ष्मण राम भुईयां (6) शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोल निवासी अमृत भुइयां अपने पुत्र राजेश राम भुईयां की शादी कराने कटकमसांडी जा रहे थे। करीब 21 लोग पिकअप वैन में सवार थे। इसमें महिलाएं और बच्चे अधिक थे।गाड़ी जैसे ही कारीमाटी जंगल के जूठहा टांड़ स्थित मोड़ के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इससे पिकअप पलट गया और उसमें दबने से माँ-बेटे की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाया गया। जबकि सामान्य रूप से घायल चार लोगों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।