Jharkhand:खूंटी के तोरपा में भीषण सड़क हादसा,बेटा बेटी सहित पति पत्नी की मौत,भतीजा और भतीजी गंभीर रूप से घायल,मृतकों में चारो जैन परिवार राऊरकेला के हैं

राँची।खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। घायल को बेहतर इलाज के लिए खूंटी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया है।और घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है।थाने को दी।इधर खूँटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है।सभी इंनोवा कार से राऊरकेला जा रहे थे।मृतकों में पति पत्नी और बच्चे हैं।घायलों को बेहतर इलाज के लिए राँची भेजा जा रहा है।परिजनों को सूचना दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार राऊरकेला के जैन परिवार के कन्हैया जैन पत्नी ,बेटा बेटी के अलावा भतीजा और भतीजी के साथ इनोवा कार से रानीगंज बंगाल से वापस राउरकेला लौट रहे थे।इसी बीच तोरपा में तेज रफ्तार में इनोवा कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गया है।मृतकों में कन्हैया जैन उनकी पत्नी रामा जैन बेटा ऋषभ जैन बेटी निशिता जैन हैं वहीं घायल भतीजा वशिष्ठ जैन ,भतीजी वंशिका जैन है।इधर पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।गाड़ी कौन चला रहा था ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है।वहीं दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।ग्रामीणो ने घायलों को बाहर निकाला है।