Jharkhand:एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत,आकाशीय बिजली गिरने से हुई,सभी खेत में काम कर रहे थे

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले से बड़ी दुःखद खबर आई है।जहाँ कर्रा थाना इलाके में आसमानी बिजली आफत बनकर गिरी है। बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 4 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 1 परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी है।मृतक लोगों में मंगा मुंडा, पुना मुंडा, जीवन्ति मुंडाइन, जयमा मुंडाइन और आयुष मुंडा शामिल है। सभी मृतक लरता डहू टोली,थाना- कर्रा के रहने वाले थे। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है।

इधर इस दुखद घटना पर एसपी ने बताया कि परिवार के पांचों सदस्य खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज़ बारिश होने लगी। परिवार के लोग खुद को बचाने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपे थे। लेकिन, आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गया। जिस कारण पांचों की मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी।

error: Content is protected !!