Jharkhand:सरायकेला में ट्रैक्टर और बाइक आमने सामने टक्कर,तीन बाइक सवार युवकों की मौत, 4 घायल.

सरायकेला।बाइक और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।जबकि चार लोग घायल हो गए।यह घटना सोमवार को जिले पांड्रासाली थाना क्षेत्र खूंटपानी खरसावा रोड पर हुआ है।सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था।जबकि इस घटना में चार लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि बाइक ने पहले सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर में टक्कर मारी. इससे असंतुलित बाइक सामने से आ रही स्कूटी से जा टकराई।बाइक सवार तीनों युवकों का सिर सड़क से टकराया और मौके पर तीनों युवकों की मौत हो गई. जबकि स्कूटी सवार दो बच्चे समेत दंपती इस हादसे में जख्मी हुए हैं।मृतकों में चक्रधरपुर के पोटका निवासी नौरो दोंगो ,शत्रुघ्न तैयसुम और लक्ष्मण गगराई शामिल हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने बाइक सवार तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!