Jharkhand:फुलबसिया स्टेशन के पास कोयला लदा मालगाड़ी के इंजन में लगी आग,इंजन को कोयला लदे बोगी से अलग किया

लातेहार।कोयला लोड मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई।यह घटना शनिवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र में टोरी-शिवपुर रेलखंड अंतर्गत फुलबसिया रेलवे स्टेशन के पास हुई है. जहां कोयला लोड मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. मालगाड़ी फुलबसिया रेलवे स्टेशन से लौट रही थी।

आग लगने की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इससे पहले कोयला लदे बोगियों को इंजन से अलग कर दिया गया. मालगाड़ी के इंजन में कैसे आग लगी इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है,लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इंजन में आग लगी होगी.

मालगाड़ी काेयला लोड कर आ रही थी।इसी दौरान उसके इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।बालूमाथ के अमरवाडीह पुलिस पिकेट के पीछे की यह घटना है. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई. पानी टैंकर और स्थानीय लोेग आग बुझाने में जुट गए. इधर, कोयला लदी बोगियों को इंजन से अलग कर दिया गया, ताकि आग बोगी में न लगे।इस दौरान टोरी-शिवपुर रेलखंड में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है।

error: Content is protected !!