राँची के लालपुर में ज्वेलरी दुकान में 24 लाख के जेवरात की चोरी….

 

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित शांति निकेतन के पास माँ सुधा ज्वेलरी से चोरों ने ताला तोड़ कर 24 लाख 23 हजार रुपए के जेवरात व नगदी की चोरी कर ली है। इस संबंध में ज्वेलरी दुकान संचालक सूरज सोनी ने लालपुर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर 180 ग्राम सोने के आभूषण जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी और 20 किलो चांदी के जेवरात 14 लाख रुपए थी चोरी कर ली। इसके साथ ही चोरों ने उनके जेवर दुकान में रखे 23500 रुपए भी चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!