जेबीवीएनएल ने बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन पर लगे दो मीटरों का डिटेल्स ईडी को दिया.….
–बिजली मीटर का कनेक्शन लेने के लिए जमीन का पेपर, आधार कार्ड और एक फोटो की पड़ती है जरूरत
राँची।बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन मामले में मनी लाउंड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अनुसंधान कर रहा है। इस मामले में 31 जनवरी को ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर चुका है। उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल करने के बाद अंदर बने एक घर में दो बिजली मीटर कनेक्शन लिए गए है। उक्त दोनों बिजली मीटर के संबंध में ईडी ने जेबीवीएनएल से जानकारी मांगी थी कि किनके नाम पर कनेक्शन है। जेबीवीएनएल ने उक्त बिजली मीटर के संबंध ईडी को जानकारी दे दी है। बिजली मीटर का कनेक्शन लेने के लिए जमीन जिसके नाम पर है उसका कागजात, उक्त व्यक्ति के आधार कार्ड और उसकी एक फोटो की जरूरत पड़ती है। जेबीवीएनएल की ओर से ईडी को मीटर जिनके नाम से लिया गया है, क्या क्या डॉक्यूमेंट लगाए गए है इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि इस संबंध में जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बताने से इनकार किया है कि उक्त प्लॉट में किनके नाम से मीटर लगे हुए है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ईडी उक्त जमीन के संबंध में कोर्ट को बताया था कि उसपर बैंक्वेट बनाया जाना था। उक्त बैंक्वेट का नक्शा हेमंत सोरेन के करीबी आर्किटेक्ट बिनोद सिंह के पास से जब्त हुआ था। उक्त जमीन पर कब्जा में बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई थी। जो वर्तमान में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में है।