जामताड़ा:सीएसपी संचालक समेत चार साइबर अपराधी गिरफ्तार,दो लाख बरामद

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले में सीएसपी संचालक समेत चार साइबर अपराधी गिरफ्तार हुआ है।गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों में डुमरिया गांव के दिनेश मंडल,मंझलाडीह गांव के सूरज मंडल, काशीटांड गांव के विनोद राय व दीनानाथ कुमार मंडल शामिल हैं।इनके पास से 2 लाख से अधिक कैश समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:

साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ बाजार स्थित सीएसपी एवं डुमरिया गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान डुमरिया गांव के दिनेश मंडल, मंझलाडीह गांव के सूरज मंडल, काशीटांड गांव के विनोद राय व दीनानाथ कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में इन सभी चारों साइबर ठगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या41/2022 धारा 414/419/420/467/468/471/120 बी भादवि एवं 66 बी, सी, डी आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया. इन सभी के पास से 2 लाख 59 हजार 500 रुपये नकद, 6 मोबाइल, 14 एटीएम, 1 पासबुक, 1 चेकबुक, 7 आधार कार्ड जब्त किए गए।

error: Content is protected !!