जमशेदपुर:मुसाबनी के सीओ का हार्ट अटैक से मौत,उपायुक्त समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुँचे
जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी के सीओ रामनरेश सोनी (42) की सोमवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी।उनके आवास पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें टीएमएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव समेत कई पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे।उपायुक्त विजय जाधव ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से सीओ रामनरेश सोनी बीमार चल रहे थे।गौरतलब है कि रामनरेश सोनी 2010 में एटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त की थी, जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग बीडीओ कम सीओ के रुप में पलामू में हुई थी।वहीं उन्होंने पलामू के अलावा धनबाद, बोकारो, साहेबगंज में सेवा दे चुके है।वर्तमान में वह मुसाबनी के सीओ थे।वहीं उनका 2022 में एसडीओ के पद पर प्रमोशन भी हो चुका था परंतु पोस्टिंग नहीं हुई थी।
बताया जाता है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के सबसे पिछड़े प्रखंड डुमरिया में पदस्थापित अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी की 45 साल की उम्र में निधन हो गया।सोमवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी।तीन मार्च, 2021 को राम नरेश सोनी डुमरिया सीओ के पद पर पदस्थापित थे। बाद के दिनों में उन्हें मुसाबनी प्रखंड के सीओ का प्रभार भी सौंपा गया था।सीओ के निधन की सूचना पाकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.