जमशेदपुर:दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई महिला,पति डिप्रेशन में आ गया,पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में उलीडीह थाना अंतर्गत कुम्हार बस्ती निवासी लालचंद्र कर्मकार की पत्नी बीते दिनों पड़ोस के रहने वाले वीरू कर्मकार के साथ भाग गई।बताया जाता है कि दोनों में काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर लालचंद्र ने उलीडीह थाने को सूचना भी दी थी।मंगलवार को मामले को लेकर वह डिप्रेशन में चला गया।इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीरु को गिरफ्तार किया है और लालचंद्र की पत्नी को भी बरामद किया है।महिला को बरामद करने के बाद पुलिस ने लालचंद कर्मकार को उलीडीह थाने में बुलाया था।वहीं,बात करते-करते वह डिप्रेशन में चला गया और थाना में ही हो हल्ला मचाने लगा। लालचंद कर्मकार के डिप्रेशन में जाने के बाद पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

वहीं लालचंद्र कर्मकार के भांजे प्रवीण ने बताया कि लालचंद्र कर्मकार राजमिस्त्री का काम करता है।उसके दो बच्चे सुजल कर्मकार और अमित कर्मकार हैं। सुजल कर्मकार की उम्र 5 साल है जबकि अमित कर्मकार की 7 साल है।प्रवीण ने बताया कि लालचंद कर्मकार की पत्नी भागने के बाद उसको यह चिंता होने लगी कि अब उनके बच्चों का पालन पोषण कौन करेगा।इसी के चलते वह मामी के घर से भाग जाने के बाद तनाव में थे।

error: Content is protected !!