जमशेदपुर:बाप-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,सुसाइड नोट में लिखा,केस उठाने का दवाब से परेशान थे

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में बाप बेटी ने ट्रेन के आगे कुदकर जान दे दिया।बताया जा रहा है कि केस उठाने का दवाब से परेशान पिता-पुत्री ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया।यह घटना बुधवार को शाम में जुगसलाई थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास हुई।जहां ट्रेन के आगे कूद बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लिया। दोनों के शव दो टुकड़ों में बंट गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान
51 वर्षीय प्रीतपाल सिंह सैनी और उसकी 21 वर्षीय बेटी बलजीत सैनी के रूप में हुई है।दोनो का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।आज पोस्टमार्टम होगा उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।वहीं पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा गया है कि केस उठाने का लगातार दबाव बनाने के कारण वे लोग यह कदम उठा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया- दोनों काफी देर से रेलवे फाटक के पास खड़े थे. एक बार फाटक और फिर पेट्रोल पंप की ओर आ रहे थे। ट्रेन की हॉर्न सुन दोनों रेलवे ट्रैक की ओर चले गए।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में:

सुसाइड नोट में लिखा-केस ना उठाने पर मुझे गुंडों का भय भी दिखाया गया।मैं प्रितपाल सिंह यह कदम मजबूरन उठा रहा हूं।यह कदम परमजीत सिंह सैनी, जस्सी कौर, उसके परिवार, राजेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ हरजीत सिंह और उसकी पत्नी के कारण उठा रहा हूं 222/2020 के केस को उठा लेने का दवाब हम पर हमेशा बनाया जा रहा था। नहीं मानने पर पैसे का प्रलोभन दिया जाने लगा।इन पर भी नहीं मानने पर बड़े-बड़े नेता के नाम से दवाब बनाया जाने लगा।मुझे गुंडों का भय भी दिखाया गया इनकी साजिश थी कि मेरा पूरा परिवार मर जाए। सुसाइड नोट में लिखा है कि परमजीत सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए दिसंबर 2020 में वारंट निकल गया था. लेकिन पैसे और पैरवी के बलबूते पर उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

error: Content is protected !!