जमशेदपुर:आर्मी जवान ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है

जमशेदपुर।जमशेदपुर शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 निवासी रोहित बहादुर 35 वर्ष ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है घटना बुधवार की है।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने रोहित को कुएं से निकला और इलाज के लिए तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इधर सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची।परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे पर मामला संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया गया कि मृतक आर्मी जवान था।परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ भी नही बता पा रहे है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!