जमशेदपुर एसीबी की टीम ने बागबेड़ा थाना के एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एसीबी जमशेदपुर की टीम ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एसीबी की टीम ने रुपये भी बरामद कर लिये हैं।मामला सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है।एसआइ शशिभूषण को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उसे उसके घर पर लेकर गयी।जहां उसने कई दस्तावेज की जांच की और फिर उसके बाद सोनारी एसीबी थाना लेकर चली गयी।जहां उससे मामले के संबंध में टीम के पदाधिकारी कर रही है।

बताया जाता है कि एसआई शशि भूषण राय एक मामले का निष्पादन करने के लिए केस के पीड़ित से रिश्वत के तौर पर रुपये की मांग कर रहे थे।लेकिन पीड़ित ने एसआई शशि भूषण राय को कई बार कहा था कि वह रुपये देने में सक्षम नहीं है लेकिन उसके बाद भी एसआई शशि भूषण राय रिश्वत के तौर पर रुपये की मांग कर रहे थे।इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी एसीबी को दी। जिसके बाद पीड़ित ने एसीबी थाना में एसआई शशिभूषण के खिलाफ लिखित शिकायत की। इसके बाद एसीबी की टीम सोमवार को पीड़ित को रुपये देकर थाना भेजी।जहां टीम ने एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!