जेल में छापेमारी मामला:राँची के सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक,जेलर और जेल के बड़ा बाबू को ईडी ने भेजा समन,7,8 और 9 नवंबर को तीनों को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया……

राँची।राजधानी राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेल अधीक्षक,जेलर और बड़ा बाबू को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से समन भेजा गया है। इन्हें पूछताछ के लिए राँची में जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है।ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर,जेलर नसीम खान और बड़ा बाबू दानिश को सोमवार को समन भेजा है।ईडी ने सात को बड़ा बाबू,आठ को जेलर और नौ नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के राँची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

जेल में छापेमारी मामला:बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक व जेलर को आज ईडी कर सकता है समन…!

बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ईडी के अफसर के खिलाफ जेल से साजिश रचने की भनक लगते ही पिछले दिनों राँची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल ) में छापेमारी की थी।इस दौरान प्रेम प्रकाश समेत उससे संबंधित लोगों के ठिकानों पर जेल में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के अलावा जेल अधिकारियों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज ईडी ने जब्त की थी।इसके बाद ईडी ने जेल अधिकारियों को समन भेजा है, ताकि इनसे पूछताछ की जा सके।