इटखोरी: विषैला फल खाने से 28 बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

चतरा : इटखोरी थाना क्षेत्र धुना पंचायत स्थित ऐरकी गांव में विषैला फल (बगंडी) खाने से 28 बच्चे बीमार पड़ गए। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि बच्चे मुहल्ले के पीछे जंगल की तरफ एक साथ घूमने गए थे। वहां बच्चों ने बगंडी का फल देखा। मूंगफली जैसा दिखने वाला जंगली फल बगंडी को बच्चों ने खा लिया। घर लौटने पर बच्चों के पेट में दर्द शुरू हुआ। उसके बाद बच्चे उल्टी करने लगे। तभी गांव के ही एक पारा शिक्षक देवकुमार रविदास को पता चला कि बगंडी खाने से कई बच्चों की तबीयत खराब हुई है। एक साथ इतने बच्चों के बीमार पड़ने से परिजन भयभीत हो गए। देवकुमार ने तत्काल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज कर रहे डॉक्टर अजीत कुमार एवं पंकज घासी ने बताया कि विषैले फल बगंडी को खाने से पेट में दर्द और उल्टी होती है। इसे अधिक खाने पर लोग बेहोश हो जाते हैं। कभी-कभी यह जानलेवा भी हो जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

error: Content is protected !!