झारखण्ड कैडर की आईपीएस संपत मीना केंद्र में एडीजी रैंक में हुई इंपैनल
राँची।झारखण्ड कैडर के 1994 बैच की आईपीएस संपत मीना केंद्र में एडीजी रैंक में इंपैनल हुई है।इससे संबंधित अधिसूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी कर दी गई है।संपत मीणा वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीबीआइ की लखनऊ जोन में संयुक्त निदेशक हैं।वहां से लौटने के बाद झारखण्ड में एडीजी रैंक में योगदान देंगी।झारखण्ड पुलिस में संपत मीणा बेदाग छवि के लिए जानी जाती रही हैं।लापता बच्चों की खोज के लिए उन्होंने झारखण्ड में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया था,जो बहुत चर्चित रहा था। इसमें पूरे देश में लापता बच्चों की तलाश हुई थी। इसके अलावा उन्होंने झाऱखण्ड में बेहतर कार्य की बदौलत अपनी तेज तर्रार आइपीएस अधिकारी की छवि कायम की थी।