Jharkhand:रेलवे यार्ड से बरामद की गई रेल कर्मी का शव,ट्रेन से कटकर मौत,मामले की छानबीन जारी है

चाईबासा।झारखण्ड में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन अंतर्गत डांगुवापोसी यार्ड के लाइन संख्या 9 वे ब्रिज के पास रेल लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है।इधर घटना की जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को सोमवार सुबह मिली।वहीं मृतक की पहचान कलैईया पंचायत के पुरतीदिघिया गांव निवासी प्रधान पूर्ती के रूप में की गई और वो रेलकर्मी था।

बताया जा रहा है कि प्रधान पूर्ती डांगुवापोसी रेल में उपस्कर अनुभाग डिपो में एमसीएम पद कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार, वो किसी बीमारी से लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों और सहकर्मियों में शोक की लहर है।

इधर डांगुवापोसी जीआरपी ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

error: Content is protected !!