जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बहाल,पुलिस ने कदमा के पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया,लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की…
जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दी गयी है। इंटरनेट की सेवा को करीब 18 घंटे तक बंद किया गया था। जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में हुए घटना के बाद इंटरनेट सेवा को लगभग रात के एक बजे से बंद कर दिया गया था।इसके बाद सोमवार शाम करीब 6 बजे के बाद इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया।दूसरी ओर पूरे एरिया में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। इसको लेकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
इधर डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार समेत अन्य अधिकारियों के दल हंगामा वाले इलाके में पहुंचे और पूरे मामले की जांच और कार्रवाई शुरू करायी।इस दौरान पुलिस की टीम को लगातार गश्ती करने को कहा गया है।रैफ को भी तैनात कर दिया गया था।पूरी व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की गयी थी।
पुलिस का भारी बंदोबस्त के बीच हटाया जायेगा वहां का अतिक्रमण
कदमा शास्त्रीनगर में मसजिद के सामने के एरिया को भी अब खाली कराया जा रहा है।यहां सड़क बनाया जा रहा था, लेकिन यह सड़क अधूरा है क्योंकि वहां पहले से ही झोपड़ी लगा दी गयी है। इन सारी झोपड़ियों को हटाने का आदेश दिया गया है। सारे अतिक्रममण को यहां से हटाने को कहा गया है। इसको लेकर नोटिस जारी कर दी गयी है।