वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन पर प्रशिक्षण “जादू गिन्नी का” आयोजन से लोगों को मिल रहा वित्तीय प्रबन्धन की जानकारी।
रांची। रातू के उषामतु में स्थित समर्पण दीप बी.एड कॉलेज में लर्निंग लिंक फाउंडेशन और वोडाफोन इंडिया फाउंडेशन के संजुक्त तत्वाधान में “जादू गिन्नी का” डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी एवं फाइनेंशियल इंक्लूजन्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में लर्निंग लिंक फाउंडेशन की ओर से आए हुए श्री शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने समर्पणदीप बी.एड कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को को वित्तीय साक्षरता के तहत आय, व्यय, बचत, कर्ज, बैंकिंग, वित्तीय नियोजन, वित्तीय निवेश, मोबाइल बैंकिंग, बीमा, एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दीए। प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षनार्थियों को बताया गया कि कैसे वित्तीय डायरी की सहायता से व्यय का विश्लेषण कर अपनी चाहतों को कम कर बचत कर सकते है और बचत को कहां किस प्रकार निवेश करना चाहिये ताकि पैसे से पैसा बना सकते हैं ।
प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने घर के लोगो को,रिस्तेदारो को गावँ घर के लोगो को भी इन सारे जानकारी को प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत करायेंगे ताकि वे भी वित्तीय साक्षर हो सके और उक्त योजनाओं का लाभ ले सकें।उक्त डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी प्रशिक्षण “जादू गिन्नी का” में अध्ययनरत 72 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में समर्पणदीप बी.एड कॉलेज में प्रबंधन समिति के सदस्यगण :-
श्री शेलेन्द्र सिंह ,श्री विकाश पोद्दार , श्री जितेंद्र कुमार
विभागाध्यक्ष, श्री दशरथ महतो, आयोजक वासिफ शाह, कन्हैया केशरी, व्याख्यातागण लीना सिंह, शशि मैम, अनिर्बान देव शर्मा, अच्युतानंद मिश्र एवं कर्मचारीगण
विजय कुमार शशिकांत पांडेय कन्हाई महतो दिनेश महतो उपस्थित रहें।