आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को तगड़ा झटका, भारतीय सेना ने ध्वस्त किये आतंकी लॉन्चपैड और गोला बारूद के भंडार
पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है, सभी इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में शुक्रवार को उसने बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने आतंकी लॉन्च पैडों के साथ-साथ उनके गोले-बारूद रखने की जगहों पर सटीक हमले किए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।
आर्मी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए आतंकियों को घुसपैठ कराने की मंशा से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका भारतीय सेना ने भी जमकर मुहतोड़ जवाब दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। भारतीय सेना के अनुसार इंडियन आर्मी ने लाइन ऑफ कंट्रोल के उस तरफ बने आतंकियों के टेरर लॉन्च पैड को निशाना बनाया। साथ ही आतंकियों के गोला-बारूद रखने की जगह को चुन चुन कर टारगेट कर ध्वस्त कर दिया।