चलती बस में हार्ट अटैक:फिर भी 200 किमी तक चलाई बस,पटना से राउरकेला जा रही बस में थे 50 यात्री

राँची।ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई पर अंजान लोगों ने उनके दर्द को नहीं समझ पाया।आख़िर ड्राइवर ने अपनी मंजिल पर जाकर हमेशा के लिए सो गया।एक ऐसी घटना जो आप सोंच में पड़ जायेंगे आखिर उस बस चालक ने बस पर सवार यात्रियों से अपना दर्द साझा क्यों नहीं किया।दरअसल,पटना से राउरकेला जा रही बस के ड्राइवर 50 साल के अब्दुल खान काे बरही के पास हार्ट अटैक आ गया। सीने में दर्द के बावजूद वह बस चलाते हुए ताेरपा पहुंच गया। जहां अस्पताल में इलाज के दाैरान माैत हाे गई। यात्रियाें ने बताया कि साेमवार रात उस बस में करीब 50 यात्री थे।वहीं बरही के पास ड्राइवर काे सीने में अचानक दर्द उठा। उसने परिजनाें काे तबीयत खराब हाेने की सूचना दी और उन्हें ताेरपा में अस्पताल आने काे कहा। ऐसी विषम परिस्थिति में भी वह बस चलाते हुए करीब 200 किमी दूर ताेरपा पहुंच गया। यहां बस खड़ी कर वह रेफरल अस्पताल पहुंच गया। उसके परिचितों और रिश्तेदारों ने बताया कि अब्दुल ने उन्हें भी फोन कर तोरपा के रेफरेल अस्पताल में आने को कहा था।यहां आने पर पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया था। चिकित्सा प्रभारी डाॅ. नागेश्वर मांझी ने बताया कि ड्राइवर काे हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी माैत हाे गई। अब्दुल के साला ताेरपा निवासी इमरान खान ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी, दाे बेटे और दाे बेटियां हैं। वह परिवार का इकलाैता कमाऊ सदस्य था।

error: Content is protected !!