झारखण्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में राँची ईडी की टीम कोलकाता में योगेश अग्रवाल के कई ठिकाने पर कर रही छापेमारी…

राँची।झारखण्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में राँची ईडी की टीम बुधवार को कोलकाता में छापेमारी कर रही है।जानकारी के मुताबिक झारखण्ड में सत्ता शीर्ष से जुड़े लोगों के कोलकाता स्थित ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।

राँची ईडी की टीम ने कोलकाता मुदियाली में योगेश अग्रवाल नामक कारोबारी के घर दबिश दी है।छापेमारी करने के लिए पहुंची ईडी की टीम में एक महिला समेत कुल छह अधिकारी हैं।मुदियाली ही नहीं, ईडी की एक अन्य टीम ने बिधान सरणी स्थित इस बिजनेसमैन के दफ्तर में भी रेड मारी है।

योगेश अग्रवाल के घर और दफ्तर पर ईडी की तलाश लगातार जारी है

योगेश अग्रवाल के घर और दफ्तर पर ईडी की तलाश लगातार जारी है।सूत्रों का कहना है कि अग्रवाल परिवार रीयल इस्टेट, फाइनेंस और मोटर ट्रेनिंग स्कूल का कारोबार करता है।मोटर ट्रेनिंग कंपनी का नाम ‘लाला भगवानदास मोटर ट्रेनिंग स्कूल’ है।इन कंपनियों के निदेशक योगेश अग्रवाल और अनीशा अग्रवाल हैं।जो खबर सामने आ रही हैं कि दिल्ली स्थित पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास से ईडी ने एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त किया था, यह कार भगवानदास फर्म से जुड़ा हुआ था।

error: Content is protected !!