झारखण्ड:पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सभी समादेष्टाओं एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्तमान में राज्य की विधि-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था को लेकर की बैठक..

राँची।आज दिनांक-08.06.2020 को 11.00 बजे से पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने राज्य के सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सभी समादेष्टाओं एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्तमान में राज्य की विधि-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं अद्यतन आपराधिक स्थिति, लॉकडाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क के उपयोग, राज्य में घटित सांप्रदायिक घटनायें,महिलाओं से जुड़े अपराध,अवैध बालू-खनन रोकने, कोयला चोरी से संबंधी मामले पर अंकुश लगाने, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गठित आरोप एवं इसके निवारण सहित लॉकडाउन से पहले अवकाश पर गये पुलिसकर्मियों के अवकाश पर निर्णय तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक के दौरान सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों, वाहिनियों के समादेष्टाओं एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्राधीन विधि-व्यवस्था,आपराधिक एवं नक्सल गतिविधियाँ,लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरियाँ बनाये रखने,साम्प्रदायिक स्थिति, महिलाओं के विरूद्ध घटित आपराधिक घटनायें,अवैध बालू खनन,अवैध कोयला तस्करी, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गठित आरोप,लॉकडाउन के दौरान अवकाश में रह रहे पुलिसकर्मियों आदि से संबंधित बिन्दुओं पर अपनी-अपनी संक्षिप्त विवरणियाँ प्रस्तुत कीं।इस बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों सहित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को झारखण्ड राज्य में नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उन पर अंकुष लगाने के लिए पुलिस के स्तर से आसूचना आधारित कारगर कार्रवाई करने, सुनियोजित रणनिति अपनाने तथा नक्सल काण्डों की मॉनिटरिंग सहित माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर आम नागरिकों को शारीरिक दूरियाँ (सोशल डिस्टेन्सिंग) बनाये रखने सहित आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करने हेतु जागरूक करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये।पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने अवैध बालू खनन तथा इसके परिवहन सहित अवैध कोयला तस्करी की शिकायतों पर विधिवत् सख्त एवं कारगर कार्रवाई करने का स्पष्ट आदेश सभी को दिये।थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों के आचरण में अपेक्षित सुधार,निजी संस्थानों एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों से प्रशस्ति-पत्र स्वीकार नहीं करने,जमीन माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से निबटने तथा बिना किसी भेद-भाव एवं दबाव के गुणात्मक एवं निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिये।

इस बैठक के दौरान श्री अजय कुमार सिंह,अपर पुलिस महानिदेशक, संचार एवं तकनीकी सेवायें, झारखण्ड, श्री अनिल पालटा, अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध अनुसंधान विभाग,झारखण्ड,श्री आर0के0 मल्लिक,अपर पुलिस महानिदेशक,विशेष शाखा,झारखण्ड तथा श्री मुरारी लाल मीणा,अपर पुलिस महानिदेशक,अभियान, झारखण्ड ने भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को पुलिसिंग से संबंधित आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
इस बैठक में श्री प्रशांत सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, रेल, झारखण्ड, श्री नवीन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, श्रीमती सुमन गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, रेल, झारखण्ड, श्रीमती प्रिया दूबे, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, झारखण्ड, श्री सुधीर कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, झा0स0पु0, झारखण्ड, श्री साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, श्री विपुल शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, झारखण्ड, श्री अखिलेश कुमार झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, द0छो0क्षेत्र, राँची, डॉ0 शम्स तब्रेज, ए0आई0जी0 टू डी0जी0पी0, झारखण्ड, श्री मनोज रतन चोथे, पुलिस अधीक्षक, अप0अनु0विभाग, राँची,श्री प्रियदर्शी आलोक, समादेष्टा, झा0स0पु0-3, गोविन्दपुर, धनबाद, श्री हरिलाल चौहान, पुलिस अधीक्षक, वायरलेस, झारखण्ड एवं श्रीमती शिवानी तिवारी, समादेष्टा, झा0स0पु0-1, राँची ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!