Ranchi:रातू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एटीएम को किया आग के हवाले,जलकर हुआ राख

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एटीएम को आग के हवाले कर दिया। जिसमें एटीएम जलकर राख हो गया है।बताया जा रहा जब एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने गए तो पता चला कि एटीएम जलकर राख हो गया है। यह एटीएम एसबीआई बैंक का था। इस घटना की सूचना रातू थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद रातू थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि अपराधी चोरी करने की नियत से एटीएम में आए लेकिन एटीएम में पैसा नहीं होने की वजह से चोरों ने एटीएम को आग के हवाले कर दिया होगा।पुलिस का कहना है इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले में संलिप्त सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इधर जानकारी मिल रही हैेे एटीएम में काफी पैसा था।फिलहाल जांच जारी है

error: Content is protected !!