Ranchi:चुटिया में एक युवक को मारपीट कर किया गंभीर रूप से जख्मी,प्राथमिकी दर्ज

राँची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी निवासी प्रशांत कुमार ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। चुटिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में प्रशांत कुमार ने बताया है कि एक सितंबर को तीन से चार के बीच वे स्टेशन से अपने घर की ओर जा रहे थे। घर जाने के दौरान गोसाई टोली निवासी विशाल सिंह, विवेक सिंह,गोलू व चार पांच अन्य लोगो ने उनपर हमला कर दिया। बेस बॉल स्टीक से उनपर हमला किया गया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह जान बचा वे चुटिया थाना पहुंचे। फिर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

error: Content is protected !!