ओरमांझी में पिता ने अपने दो बच्चे के साथ कुआं में कूदकर की आत्महत्या ?

राँची: पिता ने अपने दो बच्चे के साथ कुआं में कूदकर आत्महत्या कर लिया. यह घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुच्चू गांव में हुई है. जहां सतेंद्र महतो अपने दो बेटे रितिक और ऋषि के साथ कुआं में कूदकर अपनी जान दे दी. बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की छानबीन में जुट हुई है.

पत्नी से हुआ था विवाद:-

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतेंद्र महतो का अपनी पत्नी हमेशा विवाद होते रहता था. इसी दौरान किसी बात को लेकर सोमवार को भी विवाद हुआ था. सतेंद्र महतो की पत्नी अपने बच्चे को छोड़कर मायके चली गई थी. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि सत्येंद्र महतो ने अपने दोनो बच्चे के साथ कुआं कूदकर अपनी जान दे दी.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को घटना की जानकारी:-

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय लोगों ने कुआं में सत्येंद्र महतो और उसके दोनों बेटे के शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया.बताया जा रहा है कि सोमवार की रात ही सत्येंद्र महतो ने अपनी दोनों बच्चे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की थी. जबकि बुधवार को घटना की जानकारी हुई.

error: Content is protected !!